International Women’s Day 2022: पुरुषों की तरह ही महिलाएं भी हर क्षेत्र में अपनी योग्यता को लगातार साबित करती रही हैं.
अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर हम आपको एक ऐसी ही महिला शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सफल एंटरप्रेन्योर बन एक बार फिर साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं. चीनी और उससे जुड़े विभिन्न उत्पादों को बनाने वाली कंपनी यदु शुगर की मैनेजिंग डायरेक्टर कुंज यादव (Kunj Yadav) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. तीन बच्चों की मां होने के बावजूद कुंज यादव ने अपनी हर भूमिका के साथ न्याय किया है. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनछूई बातों के बारे में बताएंगे..
एथलीट से सफल एंटरप्रेन्योर का सफर
कुंज यादव एक शानदार एथलीट रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के साथ ही वे डिस्कस थ्रो, नेटबॉल की नेशनल प्लेयर भी रह चुकी हैं. सिर्फ 16 साल की उम्र में ही अपने पारिवारिक बिजनेस में अपने पिता का हाथ बंटाने वाली कुंज यादव आज चीनी और उससे बनने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट्स को बनाने वाली कंपी यदु कॉर्पोरेशन की एमडी हैं.
वे कहती हैं कि मैंने बहुत कम उम्र में ही वक्त की कीमत पहचान ली थी, इसके साथ ही ये भी तय कर लिया था कि मुझे अपनी जिंदगी में वक्त को बर्बाद नहीं करना है. कुंज यादव हमेशा लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी में विश्वास रखती हैं. वे अपनी रणनीति अगले 10 सालों को ध्यान में रखकर बनाने की बात कहती हैं. वे छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर यह सुनिश्चित करती हैं कि तय समय में टारगेट हासिल हो सके.
Copyright © Yadu Public School All rights reserved | Privacy Policy | Terms of Use
Powered by Digital Birbal