ओलम्पिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि वाईपीएस के बच्चे स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा कर रहे हैं मुझे पूरा यक़ीन है कि ये भविष्य में इनमें से कई देश के लिए मेडल लाएंगे। साथ ही उन्होंने स्कूल की प्रबंध निदेशक कुंज यादव और एमडी कुनाल यादव के सहयोग से स्कूल परिसर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग अकादमी बनाने की भी घोषणा की।
नोएडा स्थित यदु पब्लिक स्कूल में ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ की तर्ज़ पर धूमधाम से मनाए गए वार्षिक उत्सव में भारत की समृद्ध संस्कृति की बेजोड़ झलक दिखी। अपनी जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की गौरवशाली परंपराओं और विकास की यात्रा को बच्चों ने बड़े ही शानदार ढंग से पेश किया। कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक और अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह ने स्कूल के संस्थापक पूर्व सांसद एवं विधायक डी.पी. यादव, स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर कुंज यादव, कुणाल यादव, और प्रधानाध्यापिका के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद छात्रों ने गणेश वंदना और रामायण के अंशों के साथ-साथ ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ के अलग-अलग पहलुओं पर अपनी प्रस्तुति दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई नृत्य और संगीत की इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
स्कूल के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री और सांसद डी.पी. यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि, “हम केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं रहते, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और कौशल विकास पर विशेष ध्यान देते हैं। हमारा उद्देश्य ऐसे सक्षम और कुशल युवा तैयार करना है, जो आज़ादी के अमृत काल में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे।”
अपनी बात रखते हुए ओलम्पिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह ने कहा कि, ‘ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि वाईपीएस के बच्चे स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा कर रहे हैं, मुझे पूरा यक़ीन है कि ये भविष्य में इनमें से कई देश के लिए मेडल लाएंगे। साथ ही उन्होंने स्कूल की प्रबंध निदेशक कुंज यादव और एमडी कुनाल यादव के सहयोग से स्कूल परिसर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग अकादमी बनाने की भी घोषणा की।
वहीं Yadu Public School की एमडी कुंज यादव ने कहा कि, “बच्चों की मेहनत और लगन देखकर मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गए। यदु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा-कुरिकलर ऐक्टिविटी में भी बहुत ध्यान देते हैं। वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्रों को अपनी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने के साथ-साथ उनकी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी मिलता है।”
ज़िला पंचायत के चेयरमैन अमित चौधरी ने कहा कि ‘यहां बच्चे स्मार्ट क्लासरूम्स और लैब्स में पढ़ रहे हैं, जिससे बच्चे रट्टू तोता बनकर चीज़ों को याद करने की बजाय नॉलेज को अपनी लाइफ में इस्तेमाल कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में गणमान्य अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके बाद स्कूल की प्रबंध निदेशक कुंज यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।
Copyright © Yadu Public School All rights reserved | Privacy Policy | Terms of Use
Powered by Digital Birbal